नॉटिंघम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरु होगा. आपको बता दें कि अब तक दोनों टीमों ने 2019 विश्व कप मे एक भी मुकाबला नहीं हारा है.
न्यूजीलैंड ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसने जीत हासिल की है. वहीं भारतीय टीम ने भी दो मैच खेले हैं ओर वो दोनों मुकाबले जीते हैं.
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जब खेलने उतरेंगे के तो उनके पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा. कोहली वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने से महज 57 रन दूर हैं. वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएगे. भारत की ओर से अब तक 11 हजार या इससे अधिक रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बनाए हैं.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 11 हजार रन 276 पारियों में पूरे किए थे. विराट के पास 222वीं पारी में यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
वनडे क्रिकेट मे 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (276 पारियां, भारत
- रिकी पोटिंग (286 पारियां, ऑस्ट्रेलिया)
- सौरव गांगुली (288 पारियां, भारत)
- जैक कैलिस (293 पारियां, दक्षिण अफ्रीका)
- कुमार संगकारा (318 पारियां, श्रीलंका)
- इंजमाम उल हक (324 पारियां,पाकिस्तान)
- जयसूर्या (354 पारियां, श्रीलंका)
- महेला जयवर्धने (368 पारियां, श्रीलंका)
पिछले साल विराट कोहली ने सबसे तेज़ दस हज़ार रन पूरा किया था. उन्होंने 205 पारी में ये कारनामा करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.