1- इंग्लैंड सीरीज से पहले हरमनप्रीत कौर बाहर
भारतीय महिला वनडे टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया है, वहीं टी-20 टीम की कमान स्मृति मंधाना को सौंपी गई है.
2- पुलवामा हमले पर युजवेंद्र चहल का बयान
भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पुलामा में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है. आंतकी हमलों का जवाब दिया जाना चाहिए.
3- रॉस टेलर ने पूरे किए 8000 वनडे रन
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए. इसी के साथ ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
4- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
5- कोच इरफान अंसारी पर 10 साल का बैन
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत पर, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और यूएई की दो घरेलू टीमों से जुड़े कोच इरफान अंसारी को आईसीसी ने 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.
6- SA vs SL : अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर बाहर
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर, हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
7- वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका की हार
जापान की नाओमी ओसाका को दुबई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना मलाडेनोविक ने सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की यह पहली हार है.
8- निकहत, मीना, अमित ने जीते स्वर्ण पदक
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल के अलावा, महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और मेइसनाम मीना कुमारी ने 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
9- वीजा न मिलने पर NRAP ने ISSF को लिखा पत्र
पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएपी) ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) को बुधवार को पत्र लिखकर, नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से टोक्यो ओलम्पिक तक के लिए, निर्धारित 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का कोटा रद्द करने की मांग की है.
10- जोकोविच ने चौथी बार जीता लॉरेंस पुरस्कार
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच, जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स और फुटबॉल विश्व कप विजेता फ्रांस की टीम ने 2019 लॉरेंस विश्व खेल पुरस्कार जीते. जोकोविच को चौथी बार मिला लॉरेंस पुरस्कार.
Conclusion: