ETV Bharat / sports

विदर्भ ने जीता लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब - trophy

नई दिल्ली: आदित्य सरवटे (59/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रन से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच के 5वें दिन खेलनी उतरी सौराष्ट्र की टीम स्कोर में 69 रन ही जोड़ सकी. सौराष्ट्र अपनी दूसरी पारी में 127 रन पर ही सिमट गई.

विदर्भ ने जीता लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 2:43 PM IST

विदर्भ ने पहली पारी में 312 जबकि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था. इससे पहले, विदर्भ ने दो विकेट 55 रन से आगे खेलते हुए 200 रन का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए आदित्य सरवटे ने 133 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली.

उनके अलावा मोहित काले ने 38, गणेश सतीश ने 35, अक्षय कारनेवर ने 18, संजय रामास्वामी ने 16, उमेश यादव ने 15, वसीम जाफर ने 11 और कप्तान फैज फजल ने 10 रन बनाए. सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेद्रसिंह जडेजा ने 96 रन देकर छह विकेट हासिल किए. उनके अलावा कमलेश मकवाना को दो और कप्तान जयदेव उनादकट तथा चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिले.

विदर्भ ने पहली पारी में 312 जबकि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था. इससे पहले, विदर्भ ने दो विकेट 55 रन से आगे खेलते हुए 200 रन का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए आदित्य सरवटे ने 133 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली.

उनके अलावा मोहित काले ने 38, गणेश सतीश ने 35, अक्षय कारनेवर ने 18, संजय रामास्वामी ने 16, उमेश यादव ने 15, वसीम जाफर ने 11 और कप्तान फैज फजल ने 10 रन बनाए. सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेद्रसिंह जडेजा ने 96 रन देकर छह विकेट हासिल किए. उनके अलावा कमलेश मकवाना को दो और कप्तान जयदेव उनादकट तथा चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिले.

Intro:Body:

Vidarbha win backtoback titles in Ranji Trophy beat


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.