विदर्भ ने पहली पारी में 312 जबकि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था. इससे पहले, विदर्भ ने दो विकेट 55 रन से आगे खेलते हुए 200 रन का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए आदित्य सरवटे ने 133 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली.
उनके अलावा मोहित काले ने 38, गणेश सतीश ने 35, अक्षय कारनेवर ने 18, संजय रामास्वामी ने 16, उमेश यादव ने 15, वसीम जाफर ने 11 और कप्तान फैज फजल ने 10 रन बनाए. सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेद्रसिंह जडेजा ने 96 रन देकर छह विकेट हासिल किए. उनके अलावा कमलेश मकवाना को दो और कप्तान जयदेव उनादकट तथा चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिले.