हैदराबाद: 1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने बुधवार को फोर्टिस अस्पताल में कोरोनावायरस के टीके का पहला डोज लिया है. इससे पहले 58 वर्षीय शास्त्री भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं और उन्होंने यहीं कोरोना के टीके का पहला डोज लिया.
वहीं 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे मदन लाल को मंगलवार को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली.
शास्त्री ने कोरोना टीका लेते हुए एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, "कोविड-19 टीका का पहला डोज लिया. इस महामारी से लड़ने और तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल के कांताबेन और उनकी टीम के कार्य से मैं काफी प्रभावित हुआ."
भारत में सोमवार से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरु हुआ जिसमें 60 वर्ष से ज्यादा तथा 45 साल के लोग जो अन्य बिमारियों से ग्रसित हैं, वो टीका लगवा सकते हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम के अन्य सदस्यों ने भी टीका लगवाया है या नहीं.