ETV Bharat / sports

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों से बहुत बहुत खुश हूं: विराट कोहली - ipl 2021 news

आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़), काइल जैमीसन (15 करोड़), डैनि क्रिश्चन (4.8 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), रजत पाटीदर (20 लाख), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख), सूयश प्रभुदेसाई (20 लाख) और केएस भरत (20 लाख) को ऑक्शन में खरीदा था.

RCB
RCB
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:29 AM IST

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 18 फरवरी को हुए ऑक्शन के बाद संतुष्टी जताई है और कहा है कि उनकी टीम को जो चाहिए था वो उनको मिल गया है. आपको बता दें कि ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. फिर ऑक्शन में टीम में जिस तरह के खिलाड़ी चाहिए थे उन्होंने उन्हें खरीद लिया है.

आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़), काइल जैमीसन (15 करोड़), डैनि क्रिश्चन (4.8 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), रजत पाटीदर (20 लाख), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख), सूयश प्रभुदेसाई (20 लाख) और केएस भरत (20 लाख) को ऑक्शन में खरीदा था.

कप्तान कोहली ने एक वीडियो मेसेज के जरिए कहा कि वे ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों से खुश हैं. उन्होंने कहा कि आरसीबी अब बैलेंस हो गई है.

कोहली ने कहा, "जो खिलाड़ी खरीदे गए उनसे बहुत बहुत खुश हूं. हमें वो मिल गया जो हमको बैलेंस करने के लिए चाहिए था. पिछला सीजन हमारे लिए बहुत अच्छा था और मुझे भरोसा है कि नए खिलाड़ी हमको आगे बढ़ने और मदद करेंगे."

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को है विराट कोहली पर गर्व, डिप्रेशन को लेकर किया खास Tweet

उन्होंने अपने लॉयल फैंस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि पिछले सीजन से थोड़ा और कदम आगे बढ़ाएंगे. वापसी का इंतजार है. बस एक बार कहना है, आरसीबी फैंस सबसे बेस्ट फैनबेस है, हमको आपके सपोर्ट की जरूरत है."

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 18 फरवरी को हुए ऑक्शन के बाद संतुष्टी जताई है और कहा है कि उनकी टीम को जो चाहिए था वो उनको मिल गया है. आपको बता दें कि ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. फिर ऑक्शन में टीम में जिस तरह के खिलाड़ी चाहिए थे उन्होंने उन्हें खरीद लिया है.

आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़), काइल जैमीसन (15 करोड़), डैनि क्रिश्चन (4.8 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), रजत पाटीदर (20 लाख), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख), सूयश प्रभुदेसाई (20 लाख) और केएस भरत (20 लाख) को ऑक्शन में खरीदा था.

कप्तान कोहली ने एक वीडियो मेसेज के जरिए कहा कि वे ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों से खुश हैं. उन्होंने कहा कि आरसीबी अब बैलेंस हो गई है.

कोहली ने कहा, "जो खिलाड़ी खरीदे गए उनसे बहुत बहुत खुश हूं. हमें वो मिल गया जो हमको बैलेंस करने के लिए चाहिए था. पिछला सीजन हमारे लिए बहुत अच्छा था और मुझे भरोसा है कि नए खिलाड़ी हमको आगे बढ़ने और मदद करेंगे."

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को है विराट कोहली पर गर्व, डिप्रेशन को लेकर किया खास Tweet

उन्होंने अपने लॉयल फैंस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि पिछले सीजन से थोड़ा और कदम आगे बढ़ाएंगे. वापसी का इंतजार है. बस एक बार कहना है, आरसीबी फैंस सबसे बेस्ट फैनबेस है, हमको आपके सपोर्ट की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.