ETV Bharat / sports

IPL के आयोजन को लेकर काफी आश्वस्त हैं डेविड वॉर्नर -  डेविड वॉर्नर news

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं .

David Warner
David Warner
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी आश्वस्त और सकारात्मक हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल पाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा अवास्तविक होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और उसके अगले महीने ऐसा करने की उम्मीद है.

वॉर्नर ने कहा, "अगर विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं है तो मैं काफी आश्वस्त और सकारात्मक हूं कि हम आईपीएल में खेल पाएंगे अगर यह विश्व कप की जगह लेता है तो."

David Warner, IPL, T20
आईपीएल

उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने आएंगे."

टी20 को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे वॉर्नर

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर भी पहले ही कह चुके हैं कि टीमों की संख्या को देखते हुए टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल काम होगा. उन्होंने कहा कि सभी इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

वॉर्नर ने कहा, "देखिए, टी20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक देश को लाना भी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि 14 दिन के पृथकवास का समय है."

David Warner, IPL, T20
टी20 विश्व कप

उन्होंने कहा, "इसके अलावा हमें सुनिश्चित करना है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के प्रकोप को दोबारा हावी होने से रोकें. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलहाल पाबंदियां लगा रखी हैं. बेशक हमें इन नियमों का पालन करना होगा और बेशक हमें आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा."

'अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं'

वॉर्नर ने कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं जिसका आयोजन सितंबर-अक्तूबर में किया जा सकता है अगर टी20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित हुआ तो.

उन्होंने कहा, देखिए, पूरी संभावना है कि स्वीकृति मिलने पर नीलामी में चुने गए सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार हो जाएंगे. हमें यात्रा करनी है इसलिए हमें सरकार की स्वीकृति लेनी होगी.

David Warner, IPL, T20
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, "अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने और टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि खिलाड़ी दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे."

भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं वॉर्नर

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंध के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पाए वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में खेलने को लेकर उत्सुक हैं

वार्नर हालांकि इस हाई प्रोफाइल श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, विराट कोहली ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है.

David Warner, IPL, T20
विराट कोहली

वॉर्नर ने आगामी श्रृंखला पर कहा, "खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा. मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और उस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहता हूं. पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया था और उनकी गेंदबाजी शानदार है."

उन्होंने कहा, "अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इसे निशाना बनाना चाहेंगे और भारतीय दर्शक इसे देखने को बेताब होंगे."

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी आश्वस्त और सकारात्मक हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल पाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा अवास्तविक होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और उसके अगले महीने ऐसा करने की उम्मीद है.

वॉर्नर ने कहा, "अगर विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं है तो मैं काफी आश्वस्त और सकारात्मक हूं कि हम आईपीएल में खेल पाएंगे अगर यह विश्व कप की जगह लेता है तो."

David Warner, IPL, T20
आईपीएल

उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने आएंगे."

टी20 को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे वॉर्नर

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर भी पहले ही कह चुके हैं कि टीमों की संख्या को देखते हुए टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल काम होगा. उन्होंने कहा कि सभी इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

वॉर्नर ने कहा, "देखिए, टी20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक देश को लाना भी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि 14 दिन के पृथकवास का समय है."

David Warner, IPL, T20
टी20 विश्व कप

उन्होंने कहा, "इसके अलावा हमें सुनिश्चित करना है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के प्रकोप को दोबारा हावी होने से रोकें. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलहाल पाबंदियां लगा रखी हैं. बेशक हमें इन नियमों का पालन करना होगा और बेशक हमें आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा."

'अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं'

वॉर्नर ने कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं जिसका आयोजन सितंबर-अक्तूबर में किया जा सकता है अगर टी20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित हुआ तो.

उन्होंने कहा, देखिए, पूरी संभावना है कि स्वीकृति मिलने पर नीलामी में चुने गए सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार हो जाएंगे. हमें यात्रा करनी है इसलिए हमें सरकार की स्वीकृति लेनी होगी.

David Warner, IPL, T20
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, "अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने और टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि खिलाड़ी दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे."

भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं वॉर्नर

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंध के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पाए वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में खेलने को लेकर उत्सुक हैं

वार्नर हालांकि इस हाई प्रोफाइल श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, विराट कोहली ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है.

David Warner, IPL, T20
विराट कोहली

वॉर्नर ने आगामी श्रृंखला पर कहा, "खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा. मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और उस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहता हूं. पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया था और उनकी गेंदबाजी शानदार है."

उन्होंने कहा, "अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इसे निशाना बनाना चाहेंगे और भारतीय दर्शक इसे देखने को बेताब होंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.