हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का डेट करना और शादी करना भारत में एक आम बात है. एक ऐसी ही जोड़ी की दास्तान आपको बताने जा रहे हैं. वो जोड़ी है सिक्सर किंग युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच की. हेजल कीच ब्रिटिशर हैं. दोनों साल 2015 में दिवाली के अवसर पर इंगेज्ड हो गए थे और उसी साल दिसंबर में शादी कर ली थी.
आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2011 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. जहां युवी को हेजल की मुस्कान ने लुभा लिया था. युवी ने कोशिश की कि वो हेजल को कॉफी पर ले जाएं. हालांकि हेजल ने तब कॉफी के लिए मना कर दिया था. फिर भी युवी ने अपना दिल छोटा नहीं किया. उन्होंने लगातार 7-8 बार कॉफी के लिए पूछा लेकिन वो नहीं मिली. फिर युवराज ने ये सोच कर हेजल का पीछा छोड़ दिया कि हेजल शायद किसी और को डेट कर रही हैं.
फिर तीन साल के बाद साल 2014 में युवी ने हेजल का फेसबुक पर देखा. बिना कोई देरी करते हुए युवी ने हेजल को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. हेजल ने दो-तीन दिन का समय लगाया और रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. दोनों की बातें शुरू हो गई और फिर हेजल और युवी कॉफी पर भी गए. युवी ने मौके का फायदा उठाया और हेजल के काम की रीसर्च कर के गए थे और हेजल को इंप्रेस कर के आए.
दोनों ने एक साल तक डेट किया. और 2015 में दिवाली के अवसर पर बाली में युवी ने हेजल से सगाई कर ली थी. फिर दिसंबर में उनकी शादी भी हो गई.