ETV Bharat / sports

Happy B'day: पत्नी की जिद ने बदली थी उमेश यादव की जिंदगी, अब बने वर्ल्ड क्लास बॉलर

उमेश यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें जानिए जिसे बहुत कम लोग जानते होंगे,

UMESH
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 12:37 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज 32 वर्ष के हो गए हैं. जिनती रोमांचक उनके क्रिकेट करियर की कहानी है उतनी ही मजेदार उनकी लवस्टोरी भी है. ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि एक वक्त था जब उमेश यादव क्रिकेट छोड़ कर घर बैठ जाना चाहते थे. तब उनकी पत्नी ने उनको सही राह दिखाई और पत्नी की जिद के कारण उन्होंने खुद को साबित किया.

देखिए वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें उन्होंने दो मैच खेल कर 11 विकेट ले लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने पुणे टेस्ट में कुल पांच छक्के भी जड़ दिए थे.
उमेश यादव
उमेश यादव
ये कामयाबी उनको उनकी पत्नी के कारण मिली है. साल 2013 में उमेश ने तान्या से शादी की थी. आपको बता दें कि तान्या एक फैशन डिजाइनर हैं इसलिए वे उमेश की ड्रेसिंग का ख्याल रखती हैं साथ ही उनका वॉर्ड्रोब भी मैनेज करती हैं.बता दें कि एक वक्त था जब यादव को लगातार असफलता हाथ लग रही थी जिससे वे काफी परेशान हो गए थे. और वे क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे. वो कई बार दिशाहीन होकर लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंका करते थे जिस कारण बल्लेबाज उनकी गेंदों पर खूब सारे रन बनाते थे.
उमेश यादव और तान्या वाधवा
उमेश यादव और तान्या वाधवा
जब उनके मन में क्रिकेट छोड़ने के ख्याल आने लगे थे तब तान्या ने उनको प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्साहित किया. वो चाहती थीं कि उमेश वर्ल्ड क्लास बॉलर बनें जिसके लिए उन्होंने ये तय कर लिया कि वो उमेश की प्रैक्टिस करने के लिए जोर देंगी. तान्या की जिद के कारण उमेश प्रैक्टिस पर जाने लगे फिर उन्होंने कड़ी मेहनत की और खुद को साबित किया.

यह भी पढ़ें- संन्यास की खबरों के बीच माही दे रहे हैं फिटनेस पर ध्यान, झारखंड टीम के साथ करेंगे ट्रेनिंग

उमेश ने एक इंटरव्यू में कहा था,"एक समय ऐसा भी था जब मुझे लगने लगा था कि मैं अब ट्रेंनिग छोड़ कर घर बैठ जाऊं. तब तान्या ने समझाया कि कोई ब्रेक नहीं लेना है, प्रैक्टिस पर जाना है तो जाना है. मैं बंक भी नहीं मार सकता था. न ही प्रैक्टिस पर लेट जा सकता था. तान्या ने कहा था कि यही तुम्हारी जॉब है, यही जुनून है और इसे हासिल करना ही है. किसी खास के मुंह से ऐसी बातें सुन कर अहसास हुआ कि क्रिकेट की मेरी जिंदगी है."

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज 32 वर्ष के हो गए हैं. जिनती रोमांचक उनके क्रिकेट करियर की कहानी है उतनी ही मजेदार उनकी लवस्टोरी भी है. ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि एक वक्त था जब उमेश यादव क्रिकेट छोड़ कर घर बैठ जाना चाहते थे. तब उनकी पत्नी ने उनको सही राह दिखाई और पत्नी की जिद के कारण उन्होंने खुद को साबित किया.

देखिए वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें उन्होंने दो मैच खेल कर 11 विकेट ले लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने पुणे टेस्ट में कुल पांच छक्के भी जड़ दिए थे.
उमेश यादव
उमेश यादव
ये कामयाबी उनको उनकी पत्नी के कारण मिली है. साल 2013 में उमेश ने तान्या से शादी की थी. आपको बता दें कि तान्या एक फैशन डिजाइनर हैं इसलिए वे उमेश की ड्रेसिंग का ख्याल रखती हैं साथ ही उनका वॉर्ड्रोब भी मैनेज करती हैं.बता दें कि एक वक्त था जब यादव को लगातार असफलता हाथ लग रही थी जिससे वे काफी परेशान हो गए थे. और वे क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे. वो कई बार दिशाहीन होकर लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंका करते थे जिस कारण बल्लेबाज उनकी गेंदों पर खूब सारे रन बनाते थे.
उमेश यादव और तान्या वाधवा
उमेश यादव और तान्या वाधवा
जब उनके मन में क्रिकेट छोड़ने के ख्याल आने लगे थे तब तान्या ने उनको प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्साहित किया. वो चाहती थीं कि उमेश वर्ल्ड क्लास बॉलर बनें जिसके लिए उन्होंने ये तय कर लिया कि वो उमेश की प्रैक्टिस करने के लिए जोर देंगी. तान्या की जिद के कारण उमेश प्रैक्टिस पर जाने लगे फिर उन्होंने कड़ी मेहनत की और खुद को साबित किया.

यह भी पढ़ें- संन्यास की खबरों के बीच माही दे रहे हैं फिटनेस पर ध्यान, झारखंड टीम के साथ करेंगे ट्रेनिंग

उमेश ने एक इंटरव्यू में कहा था,"एक समय ऐसा भी था जब मुझे लगने लगा था कि मैं अब ट्रेंनिग छोड़ कर घर बैठ जाऊं. तब तान्या ने समझाया कि कोई ब्रेक नहीं लेना है, प्रैक्टिस पर जाना है तो जाना है. मैं बंक भी नहीं मार सकता था. न ही प्रैक्टिस पर लेट जा सकता था. तान्या ने कहा था कि यही तुम्हारी जॉब है, यही जुनून है और इसे हासिल करना ही है. किसी खास के मुंह से ऐसी बातें सुन कर अहसास हुआ कि क्रिकेट की मेरी जिंदगी है."
Intro:Body:

Happy B'day: पत्नी की जिद ने बदली थी उमेश यादव की जिंदगी, अब बने वर्ल्ड क्लास बॉलर





हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज 32 वर्ष के हो गए हैं. जिनती रोमांचक उनके क्रिकेट करियर की कहानी है उतनी ही मजेदार उनकी लवस्टोरी भी है. ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि एक वक्त था जब उमेश यादव क्रिकेट छोड़ कर घर बैठ जाना चाहते थे. तब उनकी पत्नी ने उनको सही राह दिखाई और पत्नी की जिद के कारण उन्होंने खुद को साबित किया.

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें उन्होंने दो मैच खेल कर 11 विकेट ले लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने पुणे टेस्ट में कुल पांच छक्के भी जड़ दिए थे.

ये कामयाबी उनको उनकी पत्नी के कारण मिली है. साल 2013 में उमेश ने तान्या से शादी की थी. आपको बता दें कि तान्या एक फैशन डिजाइनर हैं इसलिए वे उमेश की ड्रेसिंग का ख्याल रखती हैं साथ ही उनका वॉर्ड्रोब भी मैनेज करती हैं.

बता दें कि एक वक्त था जब यादव को लगातार असफलता हाथ लग रही थी जिससे वे काफी परेशान हो गए थे. और वे क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे. वो कई बार दिशाहीन होकर लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंका करते थे जिस कारण बल्लेबाज उनकी गेंदों पर खूब सारे रन बनाते थे.

जब उनके मन में क्रिकेट छोड़ने के ख्याल आने लगे थे तब तान्या ने उनको प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्साहित किया. वो चाहती थीं कि उमेश वर्ल्ड क्लास बॉलर बनें जिसके लिए उन्होंने ये तय कर लिया कि वो उमेश की प्रैक्टिस करने के लिए जोर देंगी. तान्या की जिद के कारण उमेश प्रैक्टिस पर जाने लगे फिर उन्होंने कड़ी मेहनत की और खुद को साबित किया.

उमेश ने एक इंटरव्यू में कहा था,"एक समय ऐसा भी था जब मुझे लगने लगा था कि मैं अब ट्रेंनिग छोड़ कर घर बैठ जाऊं. तब तान्या ने समझाया कि कोई ब्रेक नहीं लेना है, प्रैक्टिस पर जाना है तो जाना है. मैं बंक भी नहीं मार सकता था. न ही प्रैक्टिस पर लेट जा सकता था. तान्या ने कहा था कि यही तुम्हारी जॉब है, यही जुनून है और इसे हासिल करना ही है. किसी खास के मुंह से ऐसी बातें सुन कर अहसास हुआ कि क्रिकेट की मेरी जिंदगी है."


Conclusion:
Last Updated : Oct 25, 2019, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.