कराची: पाकिस्तान के दागी बल्लेबाज उमर अकमल ने भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा के खिलाफ मंगलवार को याचिका दायर की.
उमर को मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने के बाद बोर्ड को इसकी जानकारी नहीं देने का दोषी पाया गया था.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अकमल ने अपील दायर की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस मामले की सुनवाई के लिए एक स्वतंत्र समिति नियुक्त करेगा.
इस खेल वेबसाइट की खबर के मुताबिक अकमल ने प्रधानमंत्री के संसदीय मामलों के सलाहकार, बाबर अवन की कानून कंपनी को अपना पैरोकार बनाया है.
बाबर संसदीय मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार के रूप में भी काम करते हैं.
पीसीबी ने पिछले महीने अकमल को क्रिकेट के सभी रूपों से प्रतिबंधित कर दिया था. बोर्ड की अनुशासनात्मक पैनल ने उन्हें इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग के मैच की फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की कोशिश के बारे में बोर्ड को सूचित नहीं करने का दोषी पाया था.
पीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत यह अनिवार्य है कि किसी खिलाड़ी को फिक्सिंग का कोई प्रस्ताव मिले तो वह बिना देर किए इसकी जानकारी बोर्ड को दे. ऐसा नहीं करने पर सजा का प्रावधान है.
पीसीबी ने इस मामले में उमर अकमल को 20 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग के 2020 सत्र के पहले मैच से ठीक पूर्व तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से भाग लेने से भी रोक दिया गया था.
बता दे कि उमर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई है. उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है जिसमें उन्होंने क्रमश: 1003, 3194, 1690 रन बनाए हैं. उमर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार अक्टूबर में खेला था. अपने करियर की प्रभावी शुरूआत करने वाले अकमल की अक्सर प्रशासकों से ठनती रही है.