पोचेफस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका): यहां के सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक बिना किसी मैच को हारे पहुंची हैं.
दोनों टीमों के बीच ये सेमीफाइनल खिताबी भिड़ंत की तरह होगा और यही इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए असल परीक्षा होगी.
आज जो भी टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी, जबकि जीत दर्ज करने वाली टीम खिताब की ओर अपना एक और कदम बढ़ाएगी.
कैसा होगा पोचेफ्स्ट्रूम का मौसम
बता दें कि यहां का मौसम अच्छा नहीं हैं. यहां बारिश होने की पूरी संभावना है. अगर पोचेफ्स्ट्रूम में बारिश होती है तो मैच के ओवर कम किए जा सकते हैं.
जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसे इस मैच में फायदा मिल सकता है.
सेमीफाइनल तक का दोनों टीमों का सफर
खेले गए चार मैचों में भारत ने जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं पाकिस्तान ने भी अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. हालांकि उनका एक मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था.
पाकिस्तान ने ग्रुप-स्टेज में स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को हराया है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया था.
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अंडर-19 विश्वकप में अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि भारत ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
वहीं अगर कुल मैचों की बात की जाए तो दोनों अंडर-19 टीमों ने आज तक कुल 23 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14 बार जीत दर्ज की है और पाकिस्तान ने 8 मैच जीते हैं और एक मैच का नतीज नहीं निकला था.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत अंडर-19 टीम- यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेष वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.
पाकिस्तानी अंडर-19 टीम- हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहैल नज़ीर (कप्तान), फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान.