ETV Bharat / sports

आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में 2 भारतीय महिला अंपायर हुई शामिल

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:36 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में भारत की दो महिला अंपायरों जनानी नारायणन और वृंदा राठी को बुधवार को शामिल किया गया.

ICC panel, women umpires
ICC panel, women umpires

दुबई : भारत के जननी नारायणन और वृंदा राठी बुधवार को आईसीसी अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में नामित किए गए. इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पैनल में महिला मैच अधिकारियों की संख्या 12 हो गई है. एमसीए ने वृंदा और जननी को आईसीसी डेवलपमेंट अंपायर पैनल में शामिल होने पर बुधवार को बधाई दी.

ICC panel, women umpires
बीसीसीआई का ट्वीट

उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं

इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. 34 साल की नारायणन 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करती आ रही हैं.

ICC panel, women umpires
आईसीसी पैनल में महिला अंपायर

नारायणन ने कहा, "ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है. ये मुझे मैदान पर सीनियरों से सीखने और आने वाले वर्षो में खुद में सुधार करने का मौका देता है. 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और मैं उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं."

पैनल के अन्य सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

वहीं, 31 साल की राठी ने करियर की शुरुआत स्कोरर के रूप में किया था और बाद में अंपायर बन गई। राठी भी 2018 के बाद से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग कर रही है.

ICC panel, women umpires
आईसीसी पैनल में महिला अंपायर

राठी ने कहा, "मुझे लगता है कि आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में मेरा नाम होना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि इससे मेरे लिए नए रास्ते खुल गए हैं. मुझे यकीन है कि मुझे पैनल के अन्य सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा."

साइना ने ऑल इंग्लैंड के आयोजन पर हैरानी जताई

उन्होंने कहा, "मैंने क्रिकेट खेला और स्कोरर के रूप में भी काम किया है। यह मेरे लिए एक स्वाभाविक प्रगति थी और जिस तरह से चीजें सामने आई हैं उससे मैं खुश हूं."

दुबई : भारत के जननी नारायणन और वृंदा राठी बुधवार को आईसीसी अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में नामित किए गए. इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पैनल में महिला मैच अधिकारियों की संख्या 12 हो गई है. एमसीए ने वृंदा और जननी को आईसीसी डेवलपमेंट अंपायर पैनल में शामिल होने पर बुधवार को बधाई दी.

ICC panel, women umpires
बीसीसीआई का ट्वीट

उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं

इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. 34 साल की नारायणन 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करती आ रही हैं.

ICC panel, women umpires
आईसीसी पैनल में महिला अंपायर

नारायणन ने कहा, "ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है. ये मुझे मैदान पर सीनियरों से सीखने और आने वाले वर्षो में खुद में सुधार करने का मौका देता है. 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और मैं उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं."

पैनल के अन्य सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

वहीं, 31 साल की राठी ने करियर की शुरुआत स्कोरर के रूप में किया था और बाद में अंपायर बन गई। राठी भी 2018 के बाद से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग कर रही है.

ICC panel, women umpires
आईसीसी पैनल में महिला अंपायर

राठी ने कहा, "मुझे लगता है कि आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में मेरा नाम होना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि इससे मेरे लिए नए रास्ते खुल गए हैं. मुझे यकीन है कि मुझे पैनल के अन्य सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा."

साइना ने ऑल इंग्लैंड के आयोजन पर हैरानी जताई

उन्होंने कहा, "मैंने क्रिकेट खेला और स्कोरर के रूप में भी काम किया है। यह मेरे लिए एक स्वाभाविक प्रगति थी और जिस तरह से चीजें सामने आई हैं उससे मैं खुश हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.