मुंबई : न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.
रोहित ने इस मैच में 40 गेंदों पर 65 रन बनाए और फिर सुपर ओवर में गए मैच में एक बार फिर बल्ले से योगदान देते हुए भारतीय टीम की नैया पार लगाई.
युवराज ने किया ट्वीट
युवराज ने ट्वीट कर लिखा, "ब्रोथामैन, तुम शानदार हो."
भारत को सुपर ओवर में 18 रन बनाने थे. चार गेंदों पर भारत सिर्फ आठ रन बना पाया था और आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. रोहित ने टिम साउदी द्वारा फेंके गए ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और फिर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.
वीवीएस लक्ष्मण ने भी रोहित की पारी को सराहा
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी रोहित की जमकर प्रशंसा की. वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ''एक अविश्वसनीय जीत. रोहितशर्मा ने एक बार फिर दिखाया कि वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.एक लंबे समय तक याद रखने वाला मैच''
सहवाग ने लिखा, "आइसा लगता है अपुनिच भगवान है! #RohitSharma के लिए फिट बैठता है, जिस तरह से उन्होंने असंभव कार्यों को संभव बनाया है लेकिन 4 गेंदों में 2 रन का बचाव करना शमी की ओर से एक अविश्वसनीय प्रयास था. यादगार है ये जीत''
हरभजन सिंह ने लिखा, ''रोहित है तो मामला हिट है. शानदार टी20 सीरीज जीत''
रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "पहले कभी भी सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं की थी. न जाने क्या उम्मीद थी, पहली गेंद से अटैक करूंगा या सिंगल लूंगा और देखूंगा कि मैं क्या कर सकता हूं."