हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड जाने के लिए निकल गई थी. उनको इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज खेलनी है. हालांकि मैचों की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. पाकिस्तान टीम इंग्लैंड पहुंच कर पहले 14 दिन के लिए क्वॉरेंटीन होंगे उसके बाद नेट पर उतरेंगे. अपनी टीम के निकले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उस ट्वीट में उन्होंने 'पाकिस्तान' गलत लिख दिया.
उन्होंने पाकिस्तान की जगह पाकियातान लिख दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीसीबी काफी ट्रोल हो गई.
ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा- अपने देश की स्पेलिंग तो सही से सीख लो. आधिकारिक हैंडल है, शर्म करो.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक घंटे में इनको अपनी गलती नजर आई.
गौरतलब है कि इससे पहले पीसीबी ने घोषणा की थी कि दस में से छह खिलाड़ी जो कोविड-19 पॉजिटिव आए थे, उनका टेस्ट अब नेगेटिव आया है. जो क्रिकेटर्स कोरोनावायरस के टेस्ट में नेगेटिव आए हैं वो वाहब रियाज, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन और शादाब खान हैं.
आपको बता दें कि आठ जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल में आठ जुलाई को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.