हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी फिटनेस वापस हासिल कर ली है. हो सकता है कि दूसरे टेस्ट में वे खेलते हुए नजर आएं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान वे कन्कशन के कारण बाहर हो गए थे.
इसके बाद वे पहले टेस्ट में भी नहीं खेले, वो मैच ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत लिया था. भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. वे 36 रनों पर ऑलआउट हो गए थे.
-
Coffee, because it’s too early for wine.😜 pic.twitter.com/4RsQlhBuiL
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Coffee, because it’s too early for wine.😜 pic.twitter.com/4RsQlhBuiL
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 21, 2020Coffee, because it’s too early for wine.😜 pic.twitter.com/4RsQlhBuiL
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 21, 2020
जडेजा अब भारतीय कैंप से जुड़ गए हैं और वे पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वे कॉफी पी रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा- कॉफी, क्योंकि वाइन पीना बहुत जल्दबाजी है.
यह भी पढ़ें- बेल पर छूटने के बाद रैना की ओर से जारी किया गया बयान, यहां पढ़िए
कैप्शन देख कर ट्विटर यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि रवि शास्त्री से दूर रहो. इस बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स वे शास्त्री को ट्रोल कर दिया.