ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसके बारे में उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है जिसके बाद आईपीएल के रास्ते खुल गए हैं.
![ट्रेंट बोल्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8113949_trent-boult.jpeg)
भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते यूएई में आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट खेल जाएगा. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वे सही लोगों से इस बारे में बात करेंगे उसके बाद ही आईपीएल मं खेलने के बारे में निर्णय लेंगे.
न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने बोल्ट के हवाले से लिखा, "मैं सही लोगों से बात करूंगा और फिर देखूंगा कि क्या करना है, मेरे क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है और मेरे परिवार के लिए भी क्या अच्छा है.. कुछ और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं- लेकिन यही बात है कि 'समय बताएगा' वाली स्थिति हो गई है."
![ट्रेंट बोल्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8113949_trent.jpg)
यह भी पढ़ें- अब ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो
उन्होंने कहा, "मैंने इसके बारे में कई खबरे सुनी थीं कि इस विंडो में होगा उस विंडो में होगा, ये भी सुना था कि ये न्यूजीलैंड में हो सकता है, चीजें हर हफ्ते बदल रही हैं."