ETV Bharat / sports

शुरुआत में विकेट लेना महत्वपूर्ण था : ट्रेंट बोल्ट

बोल्ट ने मैच के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत के दौरान कहा, "शारजाह में कुछ बड़े स्कोर बने हैं. मैं केवल खुले दिमाग से गेंदबाजी करना चाहता था. हमने कुछ खिलाड़ियों को लेकर प्लानिंग की थी. कुल मिलाकर ये एक अच्छा दिन रहा."

trent boult on CSK vs MI
trent boult on CSK vs MI
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:26 PM IST

शारजाह: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्पष्ट सोच के साथ गए थे. बोल्ट ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही मुंबई ने चेन्नई को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और 10 विकेटों से मैच जीत लिया.

बोल्ट ने मैच के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत के दौरान कहा, "शारजाह में कुछ बड़े स्कोर बने हैं. मैं केवल खुले दिमाग से गेंदबाजी करना चाहता था. हमने कुछ खिलाड़ियों को लेकर प्लानिंग की थी. कुल मिलाकर ये एक अच्छा दिन रहा."

trent boult on CSK vs MI
ट्रेंट बोल्ट

उन्होंने कहा, "दोनों छोर से विकेट प्राप्त करना अच्छा था. इस प्रारुप में शुरुआत में ही विकेट लेने का महत्व हम सब जानते हैं. कभी कभी हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना शानदार था."

बोल्ट के अलावा बुमराह ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए और पहले 6 ओवर के पॉवरप्ले में चेन्नई के 24 रन पर पांच विकेट आउट कर दिए.

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मात दी. इस मैच में टीम की कप्तानी केरन पोलार्ड कर रहे थे और वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया.

सुपर किंग्स को आईपीएल में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पोलार्ड ने इस मैच में टीम की कप्तानी की और कहा कि यह जीत टीम के संयुक्त प्रयास का नतीजा है.

शारजाह: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्पष्ट सोच के साथ गए थे. बोल्ट ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही मुंबई ने चेन्नई को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और 10 विकेटों से मैच जीत लिया.

बोल्ट ने मैच के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत के दौरान कहा, "शारजाह में कुछ बड़े स्कोर बने हैं. मैं केवल खुले दिमाग से गेंदबाजी करना चाहता था. हमने कुछ खिलाड़ियों को लेकर प्लानिंग की थी. कुल मिलाकर ये एक अच्छा दिन रहा."

trent boult on CSK vs MI
ट्रेंट बोल्ट

उन्होंने कहा, "दोनों छोर से विकेट प्राप्त करना अच्छा था. इस प्रारुप में शुरुआत में ही विकेट लेने का महत्व हम सब जानते हैं. कभी कभी हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना शानदार था."

बोल्ट के अलावा बुमराह ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए और पहले 6 ओवर के पॉवरप्ले में चेन्नई के 24 रन पर पांच विकेट आउट कर दिए.

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मात दी. इस मैच में टीम की कप्तानी केरन पोलार्ड कर रहे थे और वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया.

सुपर किंग्स को आईपीएल में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पोलार्ड ने इस मैच में टीम की कप्तानी की और कहा कि यह जीत टीम के संयुक्त प्रयास का नतीजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.