जयपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की टीमें आज से शुरू हो रहे विमेंस टी-20 चैलेंज में आमने-सामने होंगी. हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स का नेतृत्व करेंगी. दोनों दिग्गजों की टीम में दुनियाभर की बेहतरीन क्रिकेटर्स शामिल हैं.
6 से 11 मई तक रोज शाम 7.30 बजे से चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. जहां ट्रेलब्लेजर्स में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, सूजी बेट्स जैसी महिला खिलाड़ी हैं तो वहीं सुपरनोवा भी किसी से कम नहीं है.
सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर खासा नजरें रहेंगी क्योंकि उनकी बल्लेबाजी वर्ल्ड क्लास है. कौर हर वो तरीका जानती हैं जिससे वे गेंदबाजों को परेशान कर सकें.
टीमें-
सुपरनोवा- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, मानसी जोशी, पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर)
ट्रेलब्लेजर्स- स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़