हैदराबाद : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. हर कोई अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि विश्व कप के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जिसके लिए खिलाड़ियों को आज तक याद किया जाता है. आइए देखते हैं कि विश्व कप के इतिहास में कौन से वो पांच खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
1) ग्लेन मेक्ग्राथ - 1996 में अपना पहला विश्व कप खेलने वाले तेज कंगारू गेंदबाज ने 39 विश्व कप मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी विश्व कप 2007 में खेला था. उन्होंने विश्व कप में कुल 325.5 ओवर गेंदें डाली हैं जिसमें उन्होंने 71 विकेट्स लिए हैं.
2) मुथैया मुरलीधरन- श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम कई उपलब्धियां हैं, उन्हीं में से एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में दूसरे नंबर पर होना भी है. उन्होंने विश्व कप के 40 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 343.3 ओवर गेंदबाजी की है. उन्होंने 68 विकेट निकाले हैं. मुथैया मुरलीधरन ने साल 1996 में पहला विश्व कप खेला था और आखिरी साल 2011 में खेला था.
3) वसीम अकरम- पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और सुल्तान ऑफ स्विंग के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने पहला विश्व कप साल 1987 में खेला था और आखिरी टूर्नामेंट में साल 2003 में खेला था. इस बीच उन्होंने 38 मैच खेले और 324.3 ओवर गेंदबाजी कर 55 विकेट चटकाए थे.
4) चामिंडा वास- साल 1996 में अपना पहला विश्व कप खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी चामिंड वास ने 31 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 261.4 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने इसमें 49 विकेट चटकाए थे. वास ने अपना आखिरी विश्व कप साल 2007 में खेला था.
5) जहीर खान- साल 2003 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम के साथ विश्व कप के लिए जुड़े रहे थे जहीर खान. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने इस बीच 23 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 198.5 ओवर गेंदबाजी की थी. इसमें उन्होंने 44 विकेट निकाले हैं.