लंदन : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप 2019 का आगमन हो जाएगा. विश्व कप क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट का महाकुंभ है. इस महाकुंभ का इंतजार हर फैन चार साल तक इंतजार करता है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कई अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड्स कायम किए हैं, इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने का है. आइए हम आपको बताते हैं कि किसने विश्व कप के टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच के खिताब जीते हैं-
सचिन तेंदुलकर - भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप के कुल 45 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 2278 रन बनाए हैं. अपने विश्व कप करियर में नौ बार और सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है.
ग्लेन मैक्ग्राथ - ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ग्लेन मैक्ग्राथ अपनी टीम के अहम तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अपने देश के लिए कुल 39 विश्व कप के मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 325.5 ओवर गेंद डाल कर 71 विकेट चटकाए हैं. वे सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक छह मैन ऑफ द मैच जीते हैं.
विवियन रिचर्ड्स- सर विवियन रिचर्ड्स के नाम से मशहूर विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने विश्व कप के 23 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1013 रन बनाए हैं और पांच बार मैन ऑफ क मैच बने हैं.
ग्राहम गूच - इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने अब तक 21 वर्ल्ड कप के मैच खेले हैं. उसमें उन्होंने 897 रन जड़े और पांच बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
सनथ जयसूर्या- श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने विश्व कप में 38 मैच में खेला है. जिसमें वे पांच बार मैन ऑफ द मैच बने थे.