ETV Bharat / sports

विलियमसन और टेलर को पछाड़ लैथम बने न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'इस सत्र में हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और टॉम ने उनका डटकर सामना किया.'

Tim southee
Tim southee
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:27 AM IST

वेलिंगटन: सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को बुधवार को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और तेज गेंदबाज टिम साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया.

लैथम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने जाने पर रेडपाथ कप दिया गया जिस पर पिछले सात वर्षों से केन विलियमसन या रॉस टेलर का कब्जा रहा था. लैथम ने पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया है.

न्यूजीलैंड पुरस्कार समारोह का ऑनलाइन आयोजन कर रहा है. अगले दो दिन भी कुछ पुरस्कार वितरित किए जाएंगे जिनमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाना वाला सर रिचर्ड हैडली पदक भी शामिल है जो शुक्रवार को दिया जाएगा.

लैथम ने नौ टेस्ट मैचों में 40.53 की औसत से 608 रन बनाए जिसमें श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेली गई 154 रन की पारी भी शामिल है जिससे न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला बराबर कराने में सफल रहा था.

लैथम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 2019 की विश्व टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया था.

टॉम लैथम
टॉम लैथम

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "इस सत्र में हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और टॉम ने उनका डटकर सामना किया."

साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में विंडसर कप मिला, उन्होंने 2014 के बाद पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया. इस बीच ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ही यह पुरस्कार पाते रहे. साउदी ने इस बीच टेस्ट मैचों में 21.47 की औसत से 40 विकेट लिए तथा न्यूजीलैंड की श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत पर जीत में अहम भूमिका निभाई.

वेलिंगटन: सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को बुधवार को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और तेज गेंदबाज टिम साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया.

लैथम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने जाने पर रेडपाथ कप दिया गया जिस पर पिछले सात वर्षों से केन विलियमसन या रॉस टेलर का कब्जा रहा था. लैथम ने पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया है.

न्यूजीलैंड पुरस्कार समारोह का ऑनलाइन आयोजन कर रहा है. अगले दो दिन भी कुछ पुरस्कार वितरित किए जाएंगे जिनमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाना वाला सर रिचर्ड हैडली पदक भी शामिल है जो शुक्रवार को दिया जाएगा.

लैथम ने नौ टेस्ट मैचों में 40.53 की औसत से 608 रन बनाए जिसमें श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेली गई 154 रन की पारी भी शामिल है जिससे न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला बराबर कराने में सफल रहा था.

लैथम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 2019 की विश्व टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया था.

टॉम लैथम
टॉम लैथम

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "इस सत्र में हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और टॉम ने उनका डटकर सामना किया."

साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में विंडसर कप मिला, उन्होंने 2014 के बाद पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया. इस बीच ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ही यह पुरस्कार पाते रहे. साउदी ने इस बीच टेस्ट मैचों में 21.47 की औसत से 40 विकेट लिए तथा न्यूजीलैंड की श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत पर जीत में अहम भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.