ETV Bharat / sports

छह छक्के लगाने के बाद सामने आया पोलार्ड का रिएक्शन, कहा- आज मेरा दिन था

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा, "जब मैंने तीसरा छक्का लगाया तो मैंने सोचा कि मैं इस अेवर में छह छक्के लगा सकता हूं. क्योंकि एक-दो छक्के लगाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि पिच कैसे खेल रही है."

Pollard
Pollard
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:12 PM IST

एंटिगा : वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ यहां कूलिड्ज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़े और इसके साथ ही वह अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़े- PSL में तीन और खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पोलार्ड के छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने की बदौलत विंडीज ने श्रीलंका को पहले टी20 में चार विकेट से हराया. इसके साथ ही विंडीज ने तीन मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अकिला धनंजय
अकिला धनंजय

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "जब मैंने तीसरा छक्का लगाया तो मैंने सोचा कि मैं इस अेवर में छह छक्के लगा सकता हूं. क्योंकि एक-दो छक्के लगाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि पिच कैसे खेल रही है."

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे समय में सकारात्मक होना जरूरी रहता है. पिच पर अपने शॉट्स खेलना महत्वपूर्ण था. फिर जब उक्त ओवर की आखिरी गेंद आई तो मैंने सोचा कि क्या मुझे छक्के के लिए जाना चाहिए या ओवर में 30 रन काफी है. फिर मन में ख्याल आया. रुको पोली, एक मौका और लो. इसी तरह मैंने अपना क्रिकेट खेला है, खासकर स्पिनरों के खिलाफ. आज मेरा दिन था, उसके लिए दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम के लिए यह एक अच्छी जीत थी."

कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड

ये भी पढ़े- WI vs SL: एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड, दखिए Video

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए जिसके जवाब में विंडीज ने पोलार्ड के 11 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से 38 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 13.1 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए और मैच जीत लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड ने विंडीज की पारी के छठे ओवर में धनंजय की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़े. पोलार्ड के छह छक्के जड़ने से पहले धनंजय ने चौथे ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक ली थी.

एंटिगा : वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ यहां कूलिड्ज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़े और इसके साथ ही वह अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़े- PSL में तीन और खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पोलार्ड के छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने की बदौलत विंडीज ने श्रीलंका को पहले टी20 में चार विकेट से हराया. इसके साथ ही विंडीज ने तीन मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अकिला धनंजय
अकिला धनंजय

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "जब मैंने तीसरा छक्का लगाया तो मैंने सोचा कि मैं इस अेवर में छह छक्के लगा सकता हूं. क्योंकि एक-दो छक्के लगाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि पिच कैसे खेल रही है."

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे समय में सकारात्मक होना जरूरी रहता है. पिच पर अपने शॉट्स खेलना महत्वपूर्ण था. फिर जब उक्त ओवर की आखिरी गेंद आई तो मैंने सोचा कि क्या मुझे छक्के के लिए जाना चाहिए या ओवर में 30 रन काफी है. फिर मन में ख्याल आया. रुको पोली, एक मौका और लो. इसी तरह मैंने अपना क्रिकेट खेला है, खासकर स्पिनरों के खिलाफ. आज मेरा दिन था, उसके लिए दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम के लिए यह एक अच्छी जीत थी."

कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड

ये भी पढ़े- WI vs SL: एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड, दखिए Video

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए जिसके जवाब में विंडीज ने पोलार्ड के 11 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से 38 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 13.1 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए और मैच जीत लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड ने विंडीज की पारी के छठे ओवर में धनंजय की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़े. पोलार्ड के छह छक्के जड़ने से पहले धनंजय ने चौथे ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.