पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 13 साल के सूखे को खत्म कर एक शतक जड़ा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा है. ये मैच पर्थ के डब्ल्यूएसीए ग्राउंड पर शनिवार को खेला गया था.
आपको बता दें कि पिछली बार उन्होंने इसी मैदान पर साल 2006 में शतक जड़ा था. पेन तब 21 वर्ष के थे जब उन्होंने 409 गेंदों पर 215 रन बनाए थे. तस्मानिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के एश्टन अगर की गेंद पर चौका मार कर अपने 100 रन पूरे किए थे.
-
Tim Paine has a first-class 💯‼️
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Australia captain has done it at the WACA, off 186 balls. It's his second ever first-class ton and first in nearly 13 years. https://t.co/kFj2rSQjZt pic.twitter.com/YIFwMMHsuR
">Tim Paine has a first-class 💯‼️
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2019
The Australia captain has done it at the WACA, off 186 balls. It's his second ever first-class ton and first in nearly 13 years. https://t.co/kFj2rSQjZt pic.twitter.com/YIFwMMHsuRTim Paine has a first-class 💯‼️
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2019
The Australia captain has done it at the WACA, off 186 balls. It's his second ever first-class ton and first in nearly 13 years. https://t.co/kFj2rSQjZt pic.twitter.com/YIFwMMHsuR
यह भी पढ़ें- 'सेमीफाइनल की हार से निराश, लेकिन अपने प्रदर्शन से हूं खुश'
उन्होंने आज 209 गेंदों का सामना कर 121 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का मारा था. हालांकि फिर वे झाए रिचर्डसन की गेंद पर आउट हो गए थे. गौरतलब है कि बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान छिन गई थी और फिर टिम पेन को कप्तान घोषित कर दिया गया था.