ETV Bharat / sports

दर्शकों के समर्थन के बिना ट्रॉफी जीतना संभव नहीं था : सचिन

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 2:36 PM IST

श्रीलंका लेजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में 14 रनों से हराने के बाद इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सराहना करते हुए कहा है कि दर्शकों के समर्थन के बिना ट्रॉफी जीतना संभव नहीं था.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

रायपुर: सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लेजेंड्स ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए तथा श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक कर 14 रनों से मैच जीत लिया. सचिन ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

सचिन ने मैच के बाद कहा, "ये अविश्वसनीय है. ट्रॉफी जीतने के लिए ही हम यहां आए थे लेकिन दर्शकों के समर्थन के बिना ये संभव नहीं था." अंतिम दो ओवरों में हमें सपोर्ट स्टाफ को मैदान में बुलाना पड़ा. ये टूर्नामेंट वास्तव में महत्वपूर्ण है और मुझे उम्मीद है कि छह टीमों के रूप में, हम सड़क सुरक्षा के बारे में संदेश का प्रसार करने में सक्षम हैं.''

वहीं यूसुफ ने मैच के बाद कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट था और इसमें खेलना काफी सुखद रहा. टूर्नामेंट में मिली जीत से मैं काफी खुश हूं. पिछले तीन मुकाबलों में हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली."

ये भी पढ़ें- Road Safety World Series: फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रनों से हराया

इंडिया लेजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया.

रायपुर: सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लेजेंड्स ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए तथा श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक कर 14 रनों से मैच जीत लिया. सचिन ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

सचिन ने मैच के बाद कहा, "ये अविश्वसनीय है. ट्रॉफी जीतने के लिए ही हम यहां आए थे लेकिन दर्शकों के समर्थन के बिना ये संभव नहीं था." अंतिम दो ओवरों में हमें सपोर्ट स्टाफ को मैदान में बुलाना पड़ा. ये टूर्नामेंट वास्तव में महत्वपूर्ण है और मुझे उम्मीद है कि छह टीमों के रूप में, हम सड़क सुरक्षा के बारे में संदेश का प्रसार करने में सक्षम हैं.''

वहीं यूसुफ ने मैच के बाद कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट था और इसमें खेलना काफी सुखद रहा. टूर्नामेंट में मिली जीत से मैं काफी खुश हूं. पिछले तीन मुकाबलों में हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली."

ये भी पढ़ें- Road Safety World Series: फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रनों से हराया

इंडिया लेजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.