ETV Bharat / sports

ये मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मेरे माता-पिता को समर्पित : राशिद - Delhi Capitals

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत दर्ज कराई.

राशिद
राशिद
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 2:54 PM IST

अबु धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है. राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

22 साल के राशिद को उनके इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था.

टीम के साख जश्न मनाते लेग स्पिनर राशिद खान
टीम के साख जश्न मनाते लेग स्पिनर राशिद खान

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, "मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं. वो हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी. जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वो सारी रात मुझसे बात करतीं. इस चीज को मैं हमेशा मिस कर रहा हूं. उनकी यादें हमेशा मेरे साथ है. पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा."

उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, "मैं ये दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं. कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है."

अबु धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है. राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

22 साल के राशिद को उनके इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था.

टीम के साख जश्न मनाते लेग स्पिनर राशिद खान
टीम के साख जश्न मनाते लेग स्पिनर राशिद खान

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, "मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं. वो हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी. जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वो सारी रात मुझसे बात करतीं. इस चीज को मैं हमेशा मिस कर रहा हूं. उनकी यादें हमेशा मेरे साथ है. पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा."

उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, "मैं ये दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं. कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.