बर्मिंघम: ऑलराउंडर जिमी नीशम को भरोसा है कि बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से न्यूजीलैंड के विश्व कप अभियान को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
बाबर आजम के नाबाद 101 और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के तीन विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने 2015 के उपविजेता न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया.
नीशम ने इससे पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 97 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट पर 83 रन से उबरकर छह विकेट पर 237 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच ने में सफल रही. हालांकि टीम को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का जरुर सामना करना पड़ा.
इस मैच में जीत न्यूजीजैंड को सेमीफाइनल में जगह दिला देती. हालांकि अब तक विश्व कप जीतने में नाकाम रही केन विलियमसन की टीम अब भी 10 टीमों की तालिका में सात मैचों में 11 अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर मौजूद है.
नीशम ने कहा,"मुझे लगता है कि पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने के बारे में सोचना भोलापन होगा. टूर्नामेंट में कई अच्छी टीमें मौजूद हैं इसलिए प्रत्येक मैच जीतने की उम्मीद करना बेकार है."
उन्होंने कहा,"हम ऐसे टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं जहां हमें एक या दो मैचों में हार का सामना करना पड़े लेकिन हमारे लिए ये सेमीफाइनल में जगह बनाने का मामला है और फिर आप खिताब जीतने से सिर्फ दो मैच दूर रहोगे. इसलिए हमारे लिए कुछ नहीं बदला है."
नीशम ने कहा,"हम अगले मैच की तैयारी उसी तरह करेंगे जैसे पिछले छह मैचों की करी थी."
न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच शनिवार को लार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जबकि तीन जुलाई को टीम मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी.