ETV Bharat / sports

मैं सर जिमी एंडरसन बनूं या नहीं, वो तब भी मुझे स्लेज करेंगे- जेम्स एंडरसन

श्रीलंका टूर के लिए इंग्लैंड टीम अब हम्बनटोटा पहुंच चुकी है वहीं उनका COVID-19 का परिक्षण भी हुआ जिसके बाद जेम्स एंडरसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

'They'll sledge me whether I'm Sir Jimmy or not' - Anderson on Knighthood rumours
'They'll sledge me whether I'm Sir Jimmy or not' - Anderson on Knighthood rumours
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:15 PM IST

हम्बनटोटा: इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं लगता है कि नाइटहुड मिले या न मिले वो उपाधि उनको ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 'स्लेजिंग' का शिकार होने से नहीं बचा पाएगा. 38-वर्षीय को पिछले 18 वर्षों में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कई लोगों द्वारा नाइटहुड के काबिल माना गया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो दिसंबर में एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा स्लेजिंग का निशाना बनाए जाएंगे.

देखिए वीडियो

एंडरसन ने नाइटहुड पर कहा, 'हां, मैंने देखा है कि, मुझे लगा कि ये एक बहुत ही असामान्य कहानी है. मैंने कुछ भी नहीं सुना है और ऐसा कुछ भी नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन है कि मुझे ये 'नाइटहुड' वैसे भी स्लेजिंग से बचा नहीं पाएगा. लेकिन फिर भी मैं एशेज का इंतजार कर रहा हूं.'

एशेज और श्रीलंका टूर पर एंडरसन ने कहा, ''मैं अभी से फोकस कर रहा हूं. मैं श्रीलंका दौरे पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं. मैंने खुद को वास्तव में अच्छे शेप में पा लिया है. मैं कहूंगा कि मैं अपने 30 के उम्र में जितना फिट था मैं उतनी ही आज हूं. इसलिए, मैं बस कोशिश कर रहा हूं कि मैं अपनी टीम को इस विंटर हर मैच जितवा सकूं".

इंग्लैंड की टीम रविवार को श्रीलंका पहुंची, वहां पर COVID-19 का परीक्षण किया गया. अब वो मंगलवार तक होटल के कमरे में आइसोलेट हो जाएंगे, जब उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा - टेस्ट नेगटिव आने के बाद वो ट्रेनिंग लेना शुरू कर देंगे.

हम्बनटोटा: इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं लगता है कि नाइटहुड मिले या न मिले वो उपाधि उनको ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 'स्लेजिंग' का शिकार होने से नहीं बचा पाएगा. 38-वर्षीय को पिछले 18 वर्षों में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कई लोगों द्वारा नाइटहुड के काबिल माना गया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो दिसंबर में एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा स्लेजिंग का निशाना बनाए जाएंगे.

देखिए वीडियो

एंडरसन ने नाइटहुड पर कहा, 'हां, मैंने देखा है कि, मुझे लगा कि ये एक बहुत ही असामान्य कहानी है. मैंने कुछ भी नहीं सुना है और ऐसा कुछ भी नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन है कि मुझे ये 'नाइटहुड' वैसे भी स्लेजिंग से बचा नहीं पाएगा. लेकिन फिर भी मैं एशेज का इंतजार कर रहा हूं.'

एशेज और श्रीलंका टूर पर एंडरसन ने कहा, ''मैं अभी से फोकस कर रहा हूं. मैं श्रीलंका दौरे पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं. मैंने खुद को वास्तव में अच्छे शेप में पा लिया है. मैं कहूंगा कि मैं अपने 30 के उम्र में जितना फिट था मैं उतनी ही आज हूं. इसलिए, मैं बस कोशिश कर रहा हूं कि मैं अपनी टीम को इस विंटर हर मैच जितवा सकूं".

इंग्लैंड की टीम रविवार को श्रीलंका पहुंची, वहां पर COVID-19 का परीक्षण किया गया. अब वो मंगलवार तक होटल के कमरे में आइसोलेट हो जाएंगे, जब उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा - टेस्ट नेगटिव आने के बाद वो ट्रेनिंग लेना शुरू कर देंगे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.