ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया: प्रसिद्ध कृष्णा - इंग्लैंड

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद कहा, "मुझे अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उन्होंने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया क्योंकि मैंने खराब गेंदबाजी की, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था. हमने एक साथ कई विकेट चटकाए जिससे टीम को फायदा हुआ."

they wanted to attack me: prasidh Krishna
they wanted to attack me: prasidh Krishna
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:58 AM IST

पुणे: इंग्लैड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच के शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद शानदार वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि मैंन शुरुआ में खराब गेंदबाजी की इसलिए उन्होंने (इंग्लैंड टीम) ने मुझपर अटैक किया.

कृष्णा ने मैच के बाद कहा, "मुझे अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उन्होंने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया क्योंकि मैंने खराब गेंदबाजी की, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था. हमने एक साथ कई विकेट चटकाए जिससे टीम को फायदा हुआ."

कृष्णा ने 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटक कर भारतीय टीम को मंगलवार को 66 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

they wanted to attack me: prasidh Krishna
क्रूणाल और प्रसिद्ध

कर्नाटक के इस 25 साल के गेंदबाज के खिलाफ जेसन रॉय (46) और जॉनी बेयरस्टॉ (94) ने आक्रामक रूख अख्तियार किया जिससे उन्होंने शुरूआती तीन ओवरों में 37 रन लुटा दिए. उन्होंने हालांकि रॉय को आउट कर इसका बदला लिया.

कृष्णा ने कहा, "शुरुआती तीन ओवरों के बाद मैं समझ गया था कि गेंद को आगे टप्पा नहीं खिला सकता. इसके बाद मैंने गेंद को बल्लेबाजों की पहुंच से दूर टप्पा खिलाना शुरू किया और गेंद ने अपना काम किया."

कृष्णा ने विजय हजारे ट्राफी में सात मैचों में 24.5 की औसत से 14 विकेट लिए थे. वो इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते है.

उन्होंने कहा, "आईपीएल से मुझे मदद मिली. मैं 'हिट द डेक' गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहता हूं जो टीम की जरूरत के मुताबिक साझेदारी तोड़ सके."

पुणे: इंग्लैड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच के शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद शानदार वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि मैंन शुरुआ में खराब गेंदबाजी की इसलिए उन्होंने (इंग्लैंड टीम) ने मुझपर अटैक किया.

कृष्णा ने मैच के बाद कहा, "मुझे अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उन्होंने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया क्योंकि मैंने खराब गेंदबाजी की, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था. हमने एक साथ कई विकेट चटकाए जिससे टीम को फायदा हुआ."

कृष्णा ने 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटक कर भारतीय टीम को मंगलवार को 66 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

they wanted to attack me: prasidh Krishna
क्रूणाल और प्रसिद्ध

कर्नाटक के इस 25 साल के गेंदबाज के खिलाफ जेसन रॉय (46) और जॉनी बेयरस्टॉ (94) ने आक्रामक रूख अख्तियार किया जिससे उन्होंने शुरूआती तीन ओवरों में 37 रन लुटा दिए. उन्होंने हालांकि रॉय को आउट कर इसका बदला लिया.

कृष्णा ने कहा, "शुरुआती तीन ओवरों के बाद मैं समझ गया था कि गेंद को आगे टप्पा नहीं खिला सकता. इसके बाद मैंने गेंद को बल्लेबाजों की पहुंच से दूर टप्पा खिलाना शुरू किया और गेंद ने अपना काम किया."

कृष्णा ने विजय हजारे ट्राफी में सात मैचों में 24.5 की औसत से 14 विकेट लिए थे. वो इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते है.

उन्होंने कहा, "आईपीएल से मुझे मदद मिली. मैं 'हिट द डेक' गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहता हूं जो टीम की जरूरत के मुताबिक साझेदारी तोड़ सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.