कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को खिलाड़ियों के साथ एक पाकिस्तान दौरे के बारे में बैठक की थी. इस बैठक का नतीजा ये रहा है कि 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस दौरे में श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. ये दौरा नौ अक्टूबर को खत्म होगा.
लसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यू जैसे खिलाड़ियों को इस बात की आजादी दी गई थी कि वे चाहे तो पाकिस्तान जाने से मना भी कर सकते हैं.
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया,"आज श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें उनसे कहा था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलने के लिए टीम चुन सकते हैं."
-
SLC statement on the tour of Pakistan - https://t.co/AhEIQNp1aQ #SLvPAK #PAKvSL
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SLC statement on the tour of Pakistan - https://t.co/AhEIQNp1aQ #SLvPAK #PAKvSL
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2019SLC statement on the tour of Pakistan - https://t.co/AhEIQNp1aQ #SLvPAK #PAKvSL
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2019
यह भी पढ़ें- धर्मशाला पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को होगा
उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को इस बात की छूट है कि वे इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं. जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया - निरोशन डिकवेला, कुसल जनिथ परेरा, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, सलिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने.
गौरतलब है कि इस बयान में ये भी कहा गया था कि कुशल मेंडिस चोटिल होने के कारण इस बैठक का हिस्सा नहीं बन सके थे.