मैनचेस्टर : 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. ऐसे में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारियों के साथ टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में उक्त मैच खेला जाएगा.
-
#TeamIndia off to Manchester 🚍🚍🚏#CWC19 pic.twitter.com/jd4BlYxbhd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#TeamIndia off to Manchester 🚍🚍🚏#CWC19 pic.twitter.com/jd4BlYxbhd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2019#TeamIndia off to Manchester 🚍🚍🚏#CWC19 pic.twitter.com/jd4BlYxbhd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2019
यह भी पढ़ें- भारत को पहले बार विश्व कप में हराने के लिए नेट्स पर पसीना बहा रही है PAK टीम, देखें वीडियो
टीमें-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक wk), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा.
पाकिस्तान: शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हरिस सोहेल, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, असद अली, इमाद वसीम, फखर जमान, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन.