रायपुर: पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लेजेंडस का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा. अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टूनार्मेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लेजेंडस अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं साथ ही वो 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है.
दूसरी तरफ, इंग्लैंड लेजेंडस ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है.
-
🏏Match Day: #INDLvsENGL
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Don't miss the clash of these iconic rivals at the @unacademy Road Safety World Series! #YehJungHaiLegendary
Watch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @justvoot pic.twitter.com/Z1dN8EI0g6
">🏏Match Day: #INDLvsENGL
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 9, 2021
Don't miss the clash of these iconic rivals at the @unacademy Road Safety World Series! #YehJungHaiLegendary
Watch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @justvoot pic.twitter.com/Z1dN8EI0g6🏏Match Day: #INDLvsENGL
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 9, 2021
Don't miss the clash of these iconic rivals at the @unacademy Road Safety World Series! #YehJungHaiLegendary
Watch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @justvoot pic.twitter.com/Z1dN8EI0g6
टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लेजेंडस कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं. सहवाग ने पिछले मैच में बांग्लादेश लेजेंडस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी.
मध्यक्रम में आलराउंडर युवराज सिंह, यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिल रही है. इसके अलावा मुनाफ पटेल, इरफान और आर विनय कुमार की तिगड़ी नई गेंद के साथ काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं. युवराज और यूसुफ के अलावा प्रज्ञान ओझा भी स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे.
इंग्लैंड लेजेंडस में सभी की निगाहें एक बार फिर से केविन पीटरसन पर होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश लेजेंडस के खिलाफ अपने पुराने रंग में लौटते हुए 17 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि पीटरसन को इन फॉर्म इंडिया लेजेंडस की गेंदबाजी के खिलाफ सतर्क रहना होगा.
ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: T20I सीरीज के लिए नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे हार्दिक पांड्या
गेंदबाजी विभाग में टीम के पास क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रेडवेल, मैथ्यू होगार्ड, रयान साइडबॉटम और साजिद महमूद जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर इन धीमी विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी करते हैं
टीमें (सम्भावित :)
इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा
इंग्लैंड लेजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल