मुंबई : 21 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी-20 विश्व कप के लिए रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना बनी हैं. टीम में एक नया चेहरा भी है. बंगाल की ऋचा घोष डेब्यू करेंगी.
यह भी पढ़ें- 2011 विश्व कप के तेंदुलकर से जुड़े इस लम्हे का हुआ लॉरेस अवॉर्ड के लिए नामांकन
ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन.