ETV Bharat / sports

तमीम 7 हजार वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने - जिम्बाब्वे

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपने 206 मैच में 158 रनों की पारी खेल 7000 रन पूरे कर लिए.

Tamim
Tamim
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:30 PM IST

सिल्हट: तमीम इकबाल 7000 वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं. नौ महीने के अंतराल के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे तमीम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली.

तमीम ने 2019 के मध्य में क्रिकेट से ब्रेक लिया था. तमीम ने वनडे क्रिकेट के साथ-साथ फॉर्म में वापसी करते हुए 136 गेंदों का सामना किया और अपनी बेहतरीन पारी में 20 चौके तथा तीन छक्के लगाए.

ट्वीट
ट्वीट

तमीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे शतक लगाए हैं लेकिन जुलाई 2018 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल सका था.

हालांकि तमीम ने 2020 में टी-20 मैच खेले हैं. तमीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में 39 और 65 रनों की पारियां खेली थीं.

तमीम इकबाल का करियर
तमीम इकबाल का करियर

इसके बाद तमीम ने प्रथम श्रेणी मैच में 334 रनों की पारी खेली. ये इस फॉरमेट में किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज का श्रेष्ठ स्कोर है.

इसी के साथ बांग्लादेश ने मंगलवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को चार रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के डोनाल्डी तिरिपानो और टिनोटेंडा मुटोम्बूजी की मेहनत पर पानी फिर गया जिन्होंने अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा ही दिया था.

ट्वीट
ट्वीट

बांग्लादेश द्वारा 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने एक समय अपने सात विकेट 41.5 ओवरों में 225 रनों पर गंवा दिए थे. यहां से इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

ट्वीट
ट्वीट

आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. टिनोटेंडा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. तिरिपानो ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगा जिम्बाब्वे को जीत के और करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी दो गेंदों पर वो छह रन नहीं बना सके और टीम मैच हार गई.

सिल्हट: तमीम इकबाल 7000 वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं. नौ महीने के अंतराल के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे तमीम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली.

तमीम ने 2019 के मध्य में क्रिकेट से ब्रेक लिया था. तमीम ने वनडे क्रिकेट के साथ-साथ फॉर्म में वापसी करते हुए 136 गेंदों का सामना किया और अपनी बेहतरीन पारी में 20 चौके तथा तीन छक्के लगाए.

ट्वीट
ट्वीट

तमीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे शतक लगाए हैं लेकिन जुलाई 2018 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल सका था.

हालांकि तमीम ने 2020 में टी-20 मैच खेले हैं. तमीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में 39 और 65 रनों की पारियां खेली थीं.

तमीम इकबाल का करियर
तमीम इकबाल का करियर

इसके बाद तमीम ने प्रथम श्रेणी मैच में 334 रनों की पारी खेली. ये इस फॉरमेट में किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज का श्रेष्ठ स्कोर है.

इसी के साथ बांग्लादेश ने मंगलवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को चार रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के डोनाल्डी तिरिपानो और टिनोटेंडा मुटोम्बूजी की मेहनत पर पानी फिर गया जिन्होंने अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा ही दिया था.

ट्वीट
ट्वीट

बांग्लादेश द्वारा 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने एक समय अपने सात विकेट 41.5 ओवरों में 225 रनों पर गंवा दिए थे. यहां से इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

ट्वीट
ट्वीट

आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. टिनोटेंडा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. तिरिपानो ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगा जिम्बाब्वे को जीत के और करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी दो गेंदों पर वो छह रन नहीं बना सके और टीम मैच हार गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.