सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम सीईओ निक हॉक्ले ने साफ कर दिया है कि अगर सीमाएं खोल दी जाती हैं और टीमें टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया आ सकेंगी तो प्रशंसकों को भी लाइव मैच देखने का मौका मिलेगा. ये क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है.
हॉक्ले ने कहा, "हकीकत ये है कि आने वाले सप्ताहों में इस पर स्थिति और साफ हो जाएगी कि क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग आ सकते हैं या नहीं. हमारी सबसे बड़ी चुनौती 15 टीमों को संभालना है."
टी-20 वर्ल्ड कप नहीं तो आईपीएल?
बता दें कि ऐसे में बीसीसीआई भी इसको एक मौके की तरह देख रही है जिसमें वो आईपीएल करवाने की ताख में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि बोर्ड आईपीएल का आयोजन 26 सितंबर से कराने के बारे में सोच रहा है. आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बिना फैंस के आईपीएल करवाने की संभावना पर भी आशंका जताई है. इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी ये खबर आ रही है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप कराना वास्तविकता के परे हैं. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप की विंडो में आईपीएल का आयोजन करवाया जा सकता है.
हालांकि एक बात को लेकर और चर्चा हो रही है कि अगर आईपीएल सितंबर में होता है तो किन शहरों में इसका आयाजन होने की संभावना होगी? तो ऐसे में मैच दक्षिण भारत में कराए जाएंगे, जहां मानसून नहीं होगा. चेन्नई और बेंगलुरु में आईपीएल के मैच खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई की प्राथमिकता मैच मुंबई में कराने की थी, लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र में खासकर मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, ऐसे में वहां शायद ही मैच कराए जा सकें. अगर परिस्थितियां सुधरती हैं, तो मुंबई में मैच कराए जा सकते हैं.