कैनबेरा: यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करन उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 147 रन बनाएं थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र चार रन के स्कोर पर ही गंवा दिया. उनका दूसरा विकेट भी जल्दी ही गिर गया.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन उनकी टीम की कप्तान हीथर नाइट ने बनाए. उन्होंने 44 गेदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
टैमी ब्यूमोंट ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 37 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा ने दो- दो और राधा यादव ने एक विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक अच्छी शुरुआत की. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े.
स्मृति मंधाना के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सीरीज के पहले मैच में जीत दिलवाई.
इंग्लैंड की टीम में से कैथरीन ब्रंट को दो विकेट मिले. वहीं, सोफी एक्लस्टोन, नताली स्काईवर और हीथर नाइट ने एक- एक विकेट हासिल किए.
बता दें कि इस टी20 ट्राई सीरीज में भारत का अगला मुकाबला दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ है.