चेन्नई : तमिल नाडु के चिन्नापमपट्टी के रहने वाले क्रिकेटर टी नटराजन ने पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल कर खूब तारीफें बटोरी थीं. वो यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर हो गए थे. इस कामयाबी के चलते उनको ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
भारत लौटने के बाद नटराजन पाजहनी के मुरुगन मंदिर गए थे, वहां उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को दिया और अपना सिर मुंडवाया.
रविवार को उन्होंने अपनी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- फीलिंग ब्लेस्ड.
-
Feeling blessed 🙏🏾 pic.twitter.com/1zKKDS8RZb
— Natarajan (@Natarajan_91) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Feeling blessed 🙏🏾 pic.twitter.com/1zKKDS8RZb
— Natarajan (@Natarajan_91) January 31, 2021Feeling blessed 🙏🏾 pic.twitter.com/1zKKDS8RZb
— Natarajan (@Natarajan_91) January 31, 2021
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे वनडे में नटराजन को मौका दिया गया. उन्होंने 10 ओवर में 70 रन देकर दो विकेट लिए. फिर उनका टी-20 डेब्यू हुआ. उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिएय
फिर आखिर में उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में अपना पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने पहली पारी में 78 रन दिए और तीन विकेट भी लिए. हालांकि दूसरी पारी में उनको विकेट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- स्टोसुर पहले दौर में बाहर, गैवरिलोवा की सीधे सेटों में जीत
जब वो भारत लौटे तो उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. फिलहाल नटराजन को आराम दिया गया है और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनको जगह नहीं मिली है. टीम में अब सीनियर खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं.