हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे नए तेज गेंदबाज टी नटराजन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिल नाडु की टीम से रिलीज कर दिया गया है. ऐसा बीसीसीआई के अनुरोध करने पर किया गया है, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने सीमित ओवर सीरीज में भारतीय टीम में रखेंगे.
इस बात की जानकारी टीएसीए के एक अधिकारी ने गुरुवार को दी है. टीएनसीए के सेक्रेटरी आरएस रामासामी ने कहा, "बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट की इच्छा थी कि नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के लिए आएं. भारतीय टीम की इस मांग को ध्यान में रखते हुए हमने हामी भर दी."
यह भी पढ़ें- Reports: इस दिन प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब का नया नाम और लोगो आएगा सामने
13 फरवरी को घरेलू टूर्नामेंट के लिए इंदौर रवाना होने के लिए नटराजन की जगह आरएस जगनाथ ने ली है. आपको बता दें नटराजन को तमिन नाडु की टीम में शामिल किया गया था. इस टीम ने हाल ही में अहदाबाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती थी.