चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन के बाद अब टी नटराजन इस उम्मीद में होंगे कि उनको भारत के लिए और ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले. उनको फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. ये सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है. आपको बता दें टी नटराजन इन दिनों अपनी पत्नी और बेटी को अपना सारा समय दे रहे हैं.
नटराजन की बेटी हान्विका का जन्म पिछले साल आईपीएल 2020 के दौरान नवंबर में हुआ था. आईपीएल के कारण वे अपनी बेटी के जन्म के वक्त घर नहीं लौट सके थे. आईपीएल के बाद वे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. उसके बाद वे जनवरी में भारत लौटे और अपनी बेटी से पहली बार मिले.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है और अपनी 'लड्डू' का शुक्रिया अदा किया है कि उसने नटराजन और उनकी पत्नी अपने माता-पिता के तौर पर चुना.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के रेस्ट और रोटेशन नीति का किया बचाव
नटराजन ने लिखा- हमारी छोटी से परी हान्विका. तुम हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा हो. तुम हमारी खुशियों की वजह हो. शुक्रिया लड्डू हमको अपने माता-पिता के तौर पर चुनने के लिए. हम तुमसे प्यार करते रहेंगे हमेशा.