ETV Bharat / sports

विवेक ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, बंगाल ने झारखंड को हराकर दूसरी जीत दर्ज की

विवेक सिंह के 64 गेंदों पर नाबाद 100 रन की मदद से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप बी में झारखंड को 16 रन से हराया जो उसकी लगातार दूसरी जीत है. इसी के साथ विवेक ने इस सीजन का पहला शतक भी लगाया.

Vivek singh
Vivek singh
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:23 PM IST

कोलकाता: विवेक सिंह ने अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने श्रीवत्स गोस्वामी (27) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े जिससे बंगाल ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 161 रन बनाए. इन दोनों के अलावा केवल मनोज तिवारी (12) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

झारखंड की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 145 रन ही बना पायी. झारखंड ने सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह (13) का विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिया.

कप्तान इशान किशन (22) और विराट सिंह (47) ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े लेकिन ये दोनों तेजी से रन नहीं बना पाए. निचले क्रम में उत्कर्ष सिंह ने 28 रन बनाए जिससे हार का अंतर ही कम हुआ. बंगाल की तरफ से इशान पोरेल ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए.

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में हैदराबाद ने ओड़िशा को छह रन से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 153 रन बनाए. उसकी तरफ से तिलक वर्मा ने 44 और तन्मय अग्रवाल ने 34 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय टिप्पणियां आम, इसे रोका जाना चाहिए: गंभीर

ओडिशा की टीम गोविंदा पोद्दार के 50, सुभ्रांश सेनापति के नाबाद 43 और राजेश धूपर के नाबाद 30 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 147 रन तक ही पहुंच पाई.

कोलकाता: विवेक सिंह ने अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने श्रीवत्स गोस्वामी (27) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े जिससे बंगाल ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 161 रन बनाए. इन दोनों के अलावा केवल मनोज तिवारी (12) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

झारखंड की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 145 रन ही बना पायी. झारखंड ने सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह (13) का विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिया.

कप्तान इशान किशन (22) और विराट सिंह (47) ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े लेकिन ये दोनों तेजी से रन नहीं बना पाए. निचले क्रम में उत्कर्ष सिंह ने 28 रन बनाए जिससे हार का अंतर ही कम हुआ. बंगाल की तरफ से इशान पोरेल ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए.

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में हैदराबाद ने ओड़िशा को छह रन से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 153 रन बनाए. उसकी तरफ से तिलक वर्मा ने 44 और तन्मय अग्रवाल ने 34 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय टिप्पणियां आम, इसे रोका जाना चाहिए: गंभीर

ओडिशा की टीम गोविंदा पोद्दार के 50, सुभ्रांश सेनापति के नाबाद 43 और राजेश धूपर के नाबाद 30 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 147 रन तक ही पहुंच पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.