लंदन : इंग्लैंड ने ससेक्स के बल्लेबाज फिल साल्ट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड पर शुरू हो रही है.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक साल्ट, जोए डेनले और साकिब महमूद के साथ टीम के रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जुड़ेंगे. इंग्लैंड को उम्मीद है कि 13 सदस्यीय टीम से बाहर रहे जेसन रॉय की चोट ठीक हो जाए और टीम में आ सकें. रॉय टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वो पाकिस्तान के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे.
वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभायी थी. इसके बाद वो इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गये थे.
ईसीबी ने बयान में कहा, "बटलर, टेस्टिंग के बाद गुरुवार को टीम के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ सकते हैं.'' एजेस बाउल में अंतिम टी20 के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए मैनचेस्टर जाएंगी.