हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने देशवासियों से कोरोनावायरस से जुड़ी जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने के लिए कहा. 36 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को हरा कर पहला एशिया कप जीता था जिसके वे हीरो रहे थे. 13 अप्रैल के इस खास दिन को याद रखने के लिए उन्होंने मीडिया से लेकर फैंस तक को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने कहा, “हेलो दोस्तों, ढेर सारा धन्यवाद. कोरोना के भीषण आग के बीच में जिस तरह से आपने अनुसाशन दिखाया है उसे कायम रखें. घर में रहें, स्वस्थ रहें और 36 साल के बाद भी आप पहला एशिया कप नहीं भूले. मैं अपने सभी चाहनेवालों को जिन्होंने मुझे याद रखा, मीडिया और सोशल मीडिया, सभी जगह जैसे जिन्होंने मुझे याद रखा, आपका आशीर्वाद मुझे मिलता रहे और मैं आपसे मुखातिब होता रहूंगा. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें. जान है तो जहान है. शुभ मंगलवार. जय बजरंग बली.”
गौरतलब है कि 13 अप्रैल 1984 का दिन था जब भारत ने सुनील गावस्कर की अगुवाई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर पहली बार एशिया कप जीता था जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना की भूमिका अहम रही थी और उनके जेहन में 36 साल पुरानी घटनाएं आज भी तरोताजा हैं.
भारत ने यह टूर्नामेंट एक साल पहले टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव के बिना खेला था. भारत का सामना फाइनल में पाकिस्तान से था. भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 46 ओवरों में चार विकेट पर 188 रन बना सलामी बल्लेबाज खन्ना ने फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाया और 56 रन बनाए. उनके अलावा संदीप पाटिल ने 43 और गावस्कर ने नाबाद 36 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 39.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई.
रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि चार बल्लेबाज रन आउट हुए.