मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच आथिया के पिता और मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी उनको रिश्ते के बारे में बयान दिया है.
गौरतलब है कि राहुल और आथिया नए साल का स्वागत करने के लिए थाईलैंड गए थे. उसके बाद वे मुंबई एयरपोर्ट पर भी साछ में स्पॉट किए गए थे. राहुल ने आथिया के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने टेलीफोन का रिसीवर पकड़ा था और मजेदार कैप्शन लिखा था. इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक खेल जगत के कई हस्तियों ने कमेंट किया था.
यह भी पढ़ें- कप्तान की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 66 रनों से दी मात
इससे पहले उन्होंने कहा था,"मुझे आहान की गर्लफ्रेंड पसंद है वो भी पसंद है जिसे आथिया डेट कर रही है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है, माना को कई दिक्कत नहीं है, वो लोग खुश है. हम खुश हैं कि वो लोग बहुत अच्छे परिवार से हैं और हमारे परिवार में वो अच्छे से फिट हो रहे हैं."