सिडनी : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने जो करिश्मा किया उससे सभी को जवाब मिल गया कि जड्डू का टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में क्यों होना चाहिए. उनको पहले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया जाता था लेकिन अब उन्होंने खुद को साबित किया है.
मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और अर्धशतक भी लगाया था और फिर अब सिडनी में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है.
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई जिसमें रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए और स्टीव स्मिथ को रन आउट किया. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को आउट कर भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया. उसके बाद उन्होंने मैथ्यू वेड का विकेट चटकाया.
लंच के बाद जड्डू फिर एक्शन में लौटे. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट्स निकाले फिर जडेजा ने पैट कमिंस और नाथन लायन को आउट कर दिया था. उन्होंने अपना बॉलिंग फिगर 4/62 का कायम किया. फिर स्टीव स्मिथ को डायरेक्ट हिट कर के आउट किया जो 131 रन बना चुके थे और फिर ऑस्ट्रेलिया का टोटल 338 रहा.
यह भी पढ़ें- मैंने कुछ रूड नहीं बोला... गिल के साथ स्लेजिंग पर बोले लाबुशेन
जडेजा एक शानदार ऑलराउंड के तौर पर उभर रहे हैं, ये बात सुनील गावस्कर ने कही. उन्होंने जडेजा को बेहतरीन करार दिया. उन्होंने कहा है कि रविंद्र जडेजा की प्रगित बेहतरीन रही है.