हैदराबाद : आईपीएल की बैंगलोर बेस्ड फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अब तक खेले गए 12 सीजन में एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है. टीम में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद वे चैंपियन नहीं बन सकी. विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम आरसीबी स्टार क्रिकेटर्स से सजी हुई है.
इस सीजन भी आरसीबी अपने पहले खिताब के लिए लड़ेगी. उन्होंने टीम में कुछ और बड़े नाम शामिल किए हैं. टीम में एरॉन फिंच और क्रिस मॉरिस हैं. साथ ही टीम का सपोर्ट स्टाफ भी नया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन और पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सिमॉन कैटिच को थिंक टैंक में शामिल किया है. सुनील गावस्कर ने आरसीबी टीम के बारे में बात की है.
गावस्कर ने बताया, " ये अभी भी एक पहेली है कि रॉयल चैलेंजर्स जैसी टीम एक बार भी आईपीएल क्यों नहीं जीती. जिस टीम में कोहली और डिविलियर्स हो उनके पास रनों की कमी हो ही नहीं सकती, लेकिन जब ये दोनों फेल हो जाते हैं, जो अक्सर इंसान होता है, तब कोई दूसरा खिलाड़ी जिम्मेदारी नहीं ले सकता. इनके पास अब नया कोच है, हो सकता है ये साल उनके लिए अच्छा हो."
गावस्कर ने ये भी बताया कि टीम के लिए मैच विनर कौन साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, "वहां की पिच धीमी हो जाती है, दोनों चैंपियन अगर ओपनिंग करें तो बहुत अच्छा होगा. शुरुआत में गेंद अच्छे से बल्ले पर लगेगी. लग स्पिनर युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए उन पिचों पर मैच विनर साबित हो सकते हैं."
गौरतलब है कि आरसीबी को अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियन में खेलना है.