बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के रविवार को ऑस्ट्रेलिया को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले को भारत ने सात विकेट से जीता था और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस जीत का जश्न मनाने के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के घर डिनर करने पहुंचे थे.
छेत्री की पत्नी सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और विराट-अनुष्का के साथ फोटो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- कोई फोन नहीं (जबतक हमने इस फोटो को क्लिक करने के लिए फोन नहीं उठाया), घड़ी पर कोई नजर नहीं, बस ये चार अलग-अलग तरह के लोग हर तरह की बातें करते रहे. आप दोनों के डिनर की मेजबानी करके बहुत अच्छा लगा. आप दोनों शानदार लोग हैं.अनुष्का ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा - हमने बहुत अच्छा समय बिताया, अगली बार आप हैरान मत होना अगर हम बिना इनविटेशन के आपके घर पहुंच जाएं. कोहली और सुनील अच्छे दोस्त हैं. विराट ने सोशल मीडिया के जरिए ये जताया भी था कि वो भारतीय फुटबॉल टीम को कितना सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें- इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली!
मैच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेला गया निर्णायक मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीत लिया था और इसी के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से कब्जा ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने तीन विकेट खो कर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.