ETV Bharat / sports

500 टेस्ट विकेट लेने के बाद ब्रॉड ने कहा, अब पाकिस्तान सीरीज पर है नजर

इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत लिया है. क्रिस वोक्स और स्टुअर्ड ब्रॉड की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 269 रनों से विशाल जीत दिला दी. वहीं, इस प्रदर्शन के बाद ब्रॉड ने कहा कि वो अब पाकिस्तान सीरीज के तरफ फोक्स कर रहे हैं.

Stuart Broad
Stuart Broad
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:35 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वो अभी खुद को तरोताजा रखे हुए हैं और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. 34 साल के ब्रॉड, चौथे तेज गेंदबाज और ओवरआल सातवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लिए हैं.

क्रिस वोक्स (5 विकेट) और स्टुअर्ड ब्रॉड (4 विकेट) की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 269 रनों से विशाल जीत दिला दी.

देखिए वीडियो

इसी के साथ उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज का पहला मैच विंडीज ने जीता था और दूसरे मैच को जीत इंग्लैंड ने बराबरी कर ली थी.

पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने के बावजूद ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे. वो 2013 के बाद से पहली बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा लिए गए विकेट

इसके अलावा ब्रॉड ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड

ब्रॉड ने मैच के बाद कहा, "कभी भी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया. बहुत पहले से ऐसा महसूस करता हूं और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. मैं अभी भी खुद को काफी ताजा महसूस कर रहा हूं. इसके पीछे बस थोड़ी तकनीक रूप से मेहनत जिससे मैं लय में बना रहा. अब कुछ दिनों के लिए बायो सैक्योर से बाहर रहने को लेकर उत्साहित हूं और साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए भी उत्सुक हूं."

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने कहा, "हमारे पास एक समय में काफी अच्छे तेज गेंदबाज आ गए हैं. इसलिए प्रतिस्पर्धा काफी है. इन परिस्थितियों में वास्तव में गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है. क्रिस वोक्स जब से आए हैं, तब से वो शानदार से गेंदबाजी कर रहे हैं."

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वो अभी खुद को तरोताजा रखे हुए हैं और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. 34 साल के ब्रॉड, चौथे तेज गेंदबाज और ओवरआल सातवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लिए हैं.

क्रिस वोक्स (5 विकेट) और स्टुअर्ड ब्रॉड (4 विकेट) की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 269 रनों से विशाल जीत दिला दी.

देखिए वीडियो

इसी के साथ उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज का पहला मैच विंडीज ने जीता था और दूसरे मैच को जीत इंग्लैंड ने बराबरी कर ली थी.

पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने के बावजूद ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे. वो 2013 के बाद से पहली बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा लिए गए विकेट

इसके अलावा ब्रॉड ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड

ब्रॉड ने मैच के बाद कहा, "कभी भी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया. बहुत पहले से ऐसा महसूस करता हूं और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. मैं अभी भी खुद को काफी ताजा महसूस कर रहा हूं. इसके पीछे बस थोड़ी तकनीक रूप से मेहनत जिससे मैं लय में बना रहा. अब कुछ दिनों के लिए बायो सैक्योर से बाहर रहने को लेकर उत्साहित हूं और साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए भी उत्सुक हूं."

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने कहा, "हमारे पास एक समय में काफी अच्छे तेज गेंदबाज आ गए हैं. इसलिए प्रतिस्पर्धा काफी है. इन परिस्थितियों में वास्तव में गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है. क्रिस वोक्स जब से आए हैं, तब से वो शानदार से गेंदबाजी कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.