मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर तारीफ की है. वार्न ने कहा है कि ब्रॉड के पास 700 टेस्ट विकेट लेने का मौका है. ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए. वो ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज है.
वार्न ने ब्रॉड के प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, "जीत पर और 500 विकेट लेने पर बधाई साथी, वो भी सिर्फ 34 साल में, आपके पास काफी समय है, 700 से ज्यादा विकेट लेने का."
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर और वार्न दूसरे नंबर हैं.
ब्रॉड टेस्ट में सबसे धीरे 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया है.
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा था कि स्टुअर्ट ब्रॉड एक गेंदबाज के तौर पर अभी अपनी टॉप फॉर्म में हैं.
ब्रॉड ने एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं और अंतिम दिन में उन्होंने एक और विकेट लिया जिसके बाद वो 500 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि 500 टेस्ट विकेट लेने वाले कोर्टनी वाल्श, ग्लेन मैकग्राथ और जेम्स एंडरसन अब ब्रॉड भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा इस लिस्ट में तीन स्पिनरों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है इसमें शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले का नाम शामिल है.
ब्रॉड ने पिछले 12 महीनों में 21.76 की औसत से 55 विकेट लिए हैं और स्ट्रॉस का मानना है कि 34 वर्षीय गेंदबाज ब्रॉड ने ऐसे पहले कभी इतनी शानदार गेंदबाजी नहीं की है. वो ये बात भी जानते हैं कि इंग्लैंड को एंडरसन और ब्रॉड जैसे गेंदबाजों से आगे बढ़कर देखना होगा. हालांकि दोनों ही गेंदबाजों ने इस सीरीज में एक-एक मैच से दूर रहे हैं.