ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को फिर से टेस्ट टीम का नेतृत्व दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में वह पहले ही 'कुछ किए बिना बड़ी कीमत चुका चुके है.'
मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण हुए विवाद के बाद स्मिथ ने कप्तान और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद टिम पेन को टेस्ट और आरोन फिंच को सीमित ओवरों के प्रारूप की कप्तानी सौपी गई थी.
हीली ने कहा, "मैं चाहता हूं कि अब से 12 से 18 महीने में वह टीम की कप्तानी करे, अगर वह चाहते है तो. क्योंकि वह पहले ही काफी भुगत चुके हैं."
उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि वह मजबूती से कप्तानी करें और खेल के शानदार नेतृत्वकर्ता बन कर आलोचकों को जवाब दे. मैं चाहता हूं कि वह वापसी करें, उन्होंने कुछ नहीं करने के बाद भी बड़ी कीमत चुकाई थी."
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उन्हें हाल ही में टीम का इकलौता उप-कप्तान बनाया गया था. इससे पहले वह ट्रेविस हेड के साथ इस जिम्मेदारी को साझा कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- गाबा में विकेट के पीछे 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाते पंत का Video वायरल
उन्होंने कहा कि कमिंस को टेस्ट से पहले अनुभव हासिल करने के लिए एकदिवसीय में कप्तानी की जिम्मेदारी दी जानी चहिये. ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले रे लिंडवाल भारत के खिलाफ 1956 में टेस्ट में कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज थे.