लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर के कारण ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज का तीसरा मैच नहीं खेल सके थे. हो सकता था कि अगर वो तीसर टेस्ट खेलते तो सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी वो तोड़ देते.
स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में दो शतक और एक दोहरा शतक जड़ कर कुल 774 रन बनाए. उन्होंने इस सीरीज की तीन पारियां न खेल कर भी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. सीरीज खत्म होने के बाद स्मिथ ने आर्चर की तारीफ की. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में एक साथ खेलते हैं.
प्लेयर ऑफ द सीरीज स्मिथ ने कहा,"मैंने आर्चर को आईपीएल में देखा था, वो बहुत खास और प्रतिभाशाली हैं. उनका भविष्य उज्जवल है."
यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ बने 21वीं सदी में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के मैन ऑफ द मैच बने आर्चर ने कहा,"टेस्ट क्रिकेट आपके लिए एक अच्छा और अगले दिन अच्छा नहीं हो सकता है. अच्छे और बुरे दिन दोनों होते हैं. मुझे बस आगे बढ़ते रहना है."