ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज खेलने को बेकरार हैं स्टीव स्मिथ - steve smith news

भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अक्टूबर और जनवरी 2021 तक तीन वनडे, चार टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इसके लिए स्टीव स्मिथ बेकरार हैं.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:37 AM IST

हैदराबाद : स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह इस श्रृंखला में खेलने के लिये बेताब हैं जो काफी विशेष होगी.

भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अक्टूबर और जनवरी 2021 तक तीन वनडे, चार टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

स्मिथ ने कहा, "उनकी टीम काफी शानदार है और इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैं उनके साथ खेलने को बेकरार हूं, यह श्रृंखला काफी बेहतरीन होगी."

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

भारत का दौरा 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टी20 मैच के साथ शुरू होगा. इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को कैनबरा और 17 अक्टूबर को एडीलेड में अगले दो मैच खेलेगी.

चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट दिन/रात्रि होगा जो एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जायेगा. तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में होगा. वनडे श्रृंखला 12 जनवरी से पर्थ में शुरू होगी जिसके बाद 15 जनवरी (मेलबर्न) और 17 जनवरी (सिडनी) को मैच होंगे.

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी मित्रता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मेरी विराट कोहली के साथ मैदान के बाहर भी कुछ बातचीत हुई थी, हाल के दिनों में कुछ संदेश भी हमने साझा किये कि भारत में चीजें कैसे चल रही हैं. वह शानदार व्यक्ति है और हम दोनों अपनी टीमों के लिये मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं और यह खेल का हिस्सा है."

यह भी पढ़ें- श्रीनाथ ने बताया की उन्होंने जल्दी क्रिकेट क्यों छोड़ा!

पिछले साल वनडे विश्व कप में कोहली ने भारतीय प्रशंसकों से ओवल में कहा था कि वे स्मिथ की 'हूटिंग' नहीं बल्कि उन्हें 'चीयर' करें जिसकी बदौलत भारतीय कप्तान को आईसीसी 'स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट' पुरस्कार मिला था. इसके बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कोहली की प्रशंसा की थी.

हैदराबाद : स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह इस श्रृंखला में खेलने के लिये बेताब हैं जो काफी विशेष होगी.

भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अक्टूबर और जनवरी 2021 तक तीन वनडे, चार टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

स्मिथ ने कहा, "उनकी टीम काफी शानदार है और इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैं उनके साथ खेलने को बेकरार हूं, यह श्रृंखला काफी बेहतरीन होगी."

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

भारत का दौरा 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टी20 मैच के साथ शुरू होगा. इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को कैनबरा और 17 अक्टूबर को एडीलेड में अगले दो मैच खेलेगी.

चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट दिन/रात्रि होगा जो एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जायेगा. तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में होगा. वनडे श्रृंखला 12 जनवरी से पर्थ में शुरू होगी जिसके बाद 15 जनवरी (मेलबर्न) और 17 जनवरी (सिडनी) को मैच होंगे.

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी मित्रता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मेरी विराट कोहली के साथ मैदान के बाहर भी कुछ बातचीत हुई थी, हाल के दिनों में कुछ संदेश भी हमने साझा किये कि भारत में चीजें कैसे चल रही हैं. वह शानदार व्यक्ति है और हम दोनों अपनी टीमों के लिये मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं और यह खेल का हिस्सा है."

यह भी पढ़ें- श्रीनाथ ने बताया की उन्होंने जल्दी क्रिकेट क्यों छोड़ा!

पिछले साल वनडे विश्व कप में कोहली ने भारतीय प्रशंसकों से ओवल में कहा था कि वे स्मिथ की 'हूटिंग' नहीं बल्कि उन्हें 'चीयर' करें जिसकी बदौलत भारतीय कप्तान को आईसीसी 'स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट' पुरस्कार मिला था. इसके बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कोहली की प्रशंसा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.