हैदराबाद : लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुए. फैंस ने उनसे सवाल पूछे और स्मिथ ने जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके पसंदीदा पाकिस्तानी बल्लेबाज कौन हैं. उन्होंने कहा है कि उनके पसंदीदा पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना वे बहुत पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- PSL में कोहली और रोहित को आउट करने की है इच्छा : मोहम्मद आमिर
स्मिथ ने लिखा- बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देखना पसंद है.
गौरतलब है कि बीते कुछ सीजन में बाबर आजम के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी में काफी दमखम आ गया है. वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप-5 में हैं. टेस्ट में वे नंबर-5 पर हैं, वनडे में नंबर-3 और टी-20 में नंबर-2 के बल्लेबाज हैं.
लाहौर में जन्में बाबर ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 29 टेस्ट, 74 वनडे और 41 टी-20 खेले हैं. उन्होंने 2045 रन टेस्ट में, 3359 रन वनडे में और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1548 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- ये दोनों हैं भारत के बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज... गांगुली ने लिया इन खिलाड़ियों का नाम
वहीं, स्मिथ फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. स्मिथ ने कहा, "आईपीएल में मैं खुद के प्रदर्शन से निराश था. कंसिस्टेंट नहीं था, शुरुआत अच्छी थी लेकिन अच्छी लय नहीं पकड़ सका."